बॉलीवुड अभिनेता और साउथ के सुपरस्टार आर माधवन के बेटे वेदांत माधवन ने डेनिश ओपन 2022 में रजत पदक जीतने के बाद अब गोल्ड मेडल भी जीतकर देश का नाम बुलंदियों पर कर दिया है। वेदांत माधवन ने फ्री स्टाइल तैराकी 800 मीटर स्पर्धा में जीत हासिल की है। स्विंमिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने ट्वीटर पर वेदांत के स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी है और अभिनेता आर माधवन ने भी ट्वीट कर बेटे की जीत की खुशी साझा की।


मशहूर हस्तियों ने दी बधाई : 
पिता आर माधवन के ट्वीट करते ही बॉलीवुड के साथ साथ अन्य बड़ी हस्तियों ने वेदान्त और उसके पिता आर माधवन को जी खोल कर बधाई दी।